अनशन Fasting
कम्माण णिज्जरट्ठं आहारं परिहरेइ लीलाए।
एग-दिणादि पमाणं तस्स तवं अणसणं होदि।।४।।SSu
कर्मों का करना क्षय हो, त्याग करे आहार।
यथाशक्ति दिन तय करे, अनशन तप आचार॥२.२८.४.४४२॥
जो कर्मों की निर्जरा के लिये एक–दो दिन आदि का यथाशक्ति प्रमाण तय करके आहार का त्याग करता है, उनके अनशन तप होता है।
The austerity of fasting consists of the renunciation (abandonment) of food for the period of a day for the shake shedding karmas (Nirjara). (442)
सो नाम अणसणतवो, जेण मणोऽमंगुलं न चिंतेइ।
जेण न इंदियहाणी, जेण य जोगा न हायंति।।६।।SSu
अनशन तप मानो वही, अमंगल चित्त न जान।
इंद्रियाँ भी शिथिल नही, योग अंत नही ध्यान॥२.२८.६.४४४॥
वास्तव मे वही अनशन तप है जिसमें अमंगल की चिंता न हो, इन्द्रियों कि शिथिलता न हो तथा मन वचन काय रुप योगों मे गिरावट न हो।
Fasting is penance when the person observing it does not entertain any inauspicious thoughts, when it does not result in bodily weakness, and when the activities of mind, speech and body remain unimpaired. (444)