संलेखना के प्रकार Types of Passionless Death

 

– बाह्य संलेखना External passionless death

– आभ्यंतर संलेखना Internal passionless death

 

संलेहणा य दुविहा, अब्भिंतरिया य बाहिरा चेव।
अब्भिंतरिया कसाए, बाहिरिया होइ य सरीरे।।८।।SSu

 

दो प्रकार संलेखना, बाहर अंदर जान।
नाश देह बाहर करे, कृश-पाप अंतर ज्ञान॥२.३३.८.५७४॥

 

संलेखना दो प्रकार की है। बाह्य और आभ्यंतर। कषायों को मिटाना आभ्यंतर संलेखना है और देह को नष्ट करना बाह्य संलेखना है।

 

A Sallekhana-i. e., fast-unto-death is of two kinds; internal and external, internal sallekhana consists in emaciating the passions while the external one consists in emaciating the body. (574)