पुद्गल Matter
– प्रकार Categories
– लक्षण Characteristics
– पर्याय Mode
– भेद Division
– विशेषता Quality
रुपिण: पुद्गला: ॥५॥TS
पुद्गल रुपी द्रव्य है, मूर्तिक व आकार।
शेष द्रव्य में वर्ण नहीं, जिन भगवान विचार॥५.५.१७२॥
पुद्गल रुपी है।
Matter (pudgal) is with form.
शरीरवाङ्मन:प्राणापना: पुद्गलानाम्॥१९॥TS
शरीर व मन और वचन, पुद्गल के उपकार। श्वासोच्छ्वास भी मिली, पुद्गल का सहकार॥५.१९.१८६॥
शरीर, मन, वचन और श्वासोच्छवास पुद्गल के उपकार है।
Body, mind, organ of speech and respiration is benevolence of matter (pudgal).
सुखद:खजीवितमरणोपग्रहाश्च ॥२०॥TS
सुख और दुख जीवन में, पुद्गल के उपकार।
जीवन और मरण करे, पुद्गल की पुचकार॥५.२०.१८७॥
इसी प्रकार सुख, दुख, जीवन और मरण में निमित्त होना भी पुद्गलों का जीव के प्रति उपकार है।
Benevolence of matter is also to contribute to pleasure, suffering, life and death of living beings.